नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशंस पर बात हुई। तान्या मित्तल, जिन्होंने वीकेंड का वार पर सलमान खान के सामने कहा कि वह अमाल मलिक को अपना भाई मानती हैं, उन्होंने बिग बॉस से कहा कि उन्हें अमाल को नॉमिनेट करना है। वह बोलीं, 'बिग बॉस आप मुझे नॉमिनेशन में बोलने का मौका देना क्योंकि मुझे अमाल को नॉमिनेट करना है।''अरे वाह! मजा आएगा' इसके बाद, तान्या और फरहाना भट्ट एलिमिनेशन पर बात करने लगीं। फरहाना ने तान्या से कहा, 'अगर तू इस घर से बाहर चली जाएगी तो नीलम गिरी को फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन नीलम जाएगी तो तुझे फर्क पड़ेगा।' ये सुनने के बाद तान्या ने नीलम को अपने पास बुलाया और फरहाना के सामने कहा, 'अगर इस हफ्ते मैं चली जाती हूं.।' नीलम बोलीं, 'अरे वाह!' तान्या बोलीं, 'तुझे दुख होगा?' नीलम ने कहा, 'नहीं! मजा आएगा।''मेरे लि...