नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बसीर अली बिग बॉस 19 से बाहर आकर खट्टे-मीठे अनुभव मीडिया के साथ शेयर कर रहे हैं। बसीर बता रहे थे कि घर के अंदर उन्हें अमाल के साथ कौन से मोमेंट याद रहेंगे। इस पर उन्होंने कुछ ऐसा बताया कि लोगों को लग रहा है कि बिग बॉस अमाल की छवि अच्छी रखना चाहते हैं। बसीर ने कहा कि अमाल लो फील कर रहे थे तो बिग बॉस ने बुलाकर समझाया।जब टूट गए थे अमाल बसीर जूम से बातचीत कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि अमाल के साथ भाईचारे पर वह क्या कहना चाहते हैं। क्या यह दोस्ती आगे भी चलेगी। इस पर बसीर बोले, 'जरूर इस दोस्ती को कायम रखना चाहूंगा। कई पॉइंट्स थे जहां अमाल के लिए काफी फील किया। अमाल ने भी वैसा रिस्पॉन्स दिया। एक पॉइंट पर अमाल काफी लो थे। खासकर जब उनके डैड आए उसके बाद। बिग बॉस ने उनको कनफेशन रूम में बुलाया। उनको समझाया कि एक ऐसा सदस्य ढूंढ़ि...