नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक तान्या मित्तल के फैन बन चुके हैं। उनका कहना है कि वह बिग बॉस 19 की रेयर डिस्कवरी हैं। उन्होंने अमाल और तान्या की बॉन्डिंग पर भी बात की साथ ही अश्नूर की तारीफ की। डब्बू का कहना है कि लोगों को भले कमियां दिख रही हों लेकिन उन्हें सारे कंटेस्टेंट्स बच्चे की तरह लग रहे हैं। वह शो के बाद तान्या को स्पेशली हेलो बोलना चाहते हैं।बहुत पसंद हैं तान्या डब्बू मलिक बॉलीवुड बबल से बातचीत कर रहे थे। जब तान्या मित्तल और अमाल मलिक की बॉन्डिंग पर बात की गई तो डब्बू बोले, आई लव तान्या मित्तल। मुझे वो बहुत पसंद है। अब मुझे ये मत पूछो कि वो गेम खेल रही है या पॉलिटिकल है या जो भी है लेकिन जो भी वह पर्सनैलिटी है मुझे तो बहुत अच्छी लगती है। मैं तो पहले भी कह चुका हूं हमेशा से कहता हूं कि वह स्पेशल है।अमाल, तान...