नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' को नया कप्तान मिला है। इस बार मृदुल तिवारी घर की कमान संभाल रहे हैं। लाइवफीड के मुताबिक, जब मृदुल घरवालों को ड्यूटी बांट रहे थे तब अभिषेक बजाज ने पूरे घरवालों के सामने गौरव खन्ना के बारे में ऐसी बात बोली जिसे सुनकर उनके दोस्त प्रणित मोरे नाराज हो गए। बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ग्लैमवर्ल्ड टॉक्स के मुताबिक, अभिषेक बजाज ने सबके सामने मृदुल से कहा, 'गौरव भाई ने पिछले 10 हफ्तों से कुकिंग की ड्यूटी नहीं ली है। इस बार उन्हें कुकिंग करनी चाहिए।' अभिषेक के इस बयान के बाद गौरव ने बिना किसी हिचकिचाहट के कुकिंग ड्यूटी ले ली क्योंकि उनका दोस्त मृदुल इस बार कप्तान है। हालांकि, प्रणित मोरे को अभिषेक की ये बात पसंद नहीं आई। प्रणित ने अकेले में अभिषेक को कहा कि तुम्हे सबके सामने ऐसा नहीं...