नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- बिग बॉस 19 से अभिषेक बजाज शॉकिंग इवेक्शन के बाद मीडिया से गेम के बारे में बातचीत कर रहे हैं। वह निराश हैं कि प्रणित ने उनका नाम लिया। कहा कि वे लोग अश्नूर से अलग करना चाहते थे और ऐसा किया भी। साथ ही शो में तान्या मित्तल से हुए झगड़े पर भी बात की। अभिषेक का कहना है कि तान्या मित्तल और फरहाना उनके साथ जानबूझकर नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रही थीं, इसके पीछे उनका खास मकसद था। अकेले में दे रही थीं कॉम्प्लिमेंट अभिषेक पिंकविला से बात कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि क्या उनके लगता है कि तान्या मित्तल उनसे फ्लर्ट कर रही थीं। इस पर वह बोले, 'मुझे लगता नहीं है, ऐसा हो रहा था। कोई चीज एक बार हो, दो बार हो, तीन बार हो, चार बार हो तो आपको लगता है कि ये नॉर्मल है लेकिन पहले दिन से लगातार हो 20-25 बार हुआ हो। आप जिस तरीके से सबके सामने...