नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- अभिषेक बजाज की एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने 'बिग बॉस 19' में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने की अफवाहों के बीच कुछ बातें स्पष्ट की हैं। दरअसल, अभिषेक बजाज के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे थे कि वह पिछले 6 साल से चुप थीं, लेकिन अब जब अभिषेक 'बिग बॉस' के घर के अंदर गए हैं तब वह फेम लेने के लिए मीडिया में आकर अपने तलाक की बात कर रही हैं। आकांक्षा ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए बताया कि उनका और अभिषेक का आधिकारिक तौर पर तलाक 18 अगस्त 2023 को हुआ था। उन्होंने लिखा, "जो लोग कह रहे हैं कि मैं छह साल बाद आई हूं, प्लीज अपने फैक्ट्स सही कर लें। हम 18 अगस्त 2023 को अलग हुए थे। आपने सच मांगा, मैंने दिया। अब अचानक मैं समस्या कैसे बन गई? काश आपको पूरी कहानी पता होती, तो आप मजाक नहीं उड़ाते... आप समझ जाते। सच निर्दोष को नहीं हिलाता -...