नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रहे अभिषेक बजाज का गेम ऑडियंस को अब पसंद आ रहा है। हाल में सलमान खान ने बजाज और अमाल की लड़ाई पर अपनी अभिषेक को गलत बताया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बायस्ड कहा जाने लगा। अपने दोस्तों के लिए खड़े रहने वाले अभिषेक की घर में अमाल मलिक, बसीर अली के अलावा नेहल चुडासमा और फरहाना से भी लडाइयां हुई हैं। वहीं शो की शुरुआत में कुनिका के साथ भी बहस देखी गई थी।ये हैं अभिषेक बजाज 5 बड़ी लडाइयां-अमाल ने लिया था पंगा कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल ने अश्नूर को लेकर कमेंट कर दिया था। अभिषेक ने अपनी दोस्त के लिए स्टैंड लेते हुए अमाल एंड उनके ग्रुप से अकेले ही पंगा ले लिया था। इस लड़ाई में दोनों के बीच हाथापाई तक होने की नौबत आ गई थी। वहीं वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने अभिषेक को गलत बताया था जिसके बा...