नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- बिग बॉस 19 अब फिनाले से सिर्फ तीन हफ्ते दूर है। ऐसे में सभी घरवाले ऑडियंस को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। घर के दो ग्रुप हैं जो गेम में आगे बढ़ने के लिए अच्छी परफॉरमेंस डी रहे हैं। ये वही ग्रुप है जो गेम में भी असली दोस्ती निभाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन लगता है प्रणित गेम में बने रहने के लिए एक बार फिर अपने ही ग्रुप के सदस्य को धोखा दे रहे हैं। दरअसल, आने वाले दिनों में घर में कार टास्क दिखाया जाएगा। इस टास्क में प्रणित, अपने भाई सामान दोस्त गौरव को धोखा देने वाले हैं। प्रणित ने फिर दिया अपने ही दोस्त को धोखा बिग बॉस की खबर देने वाले खबरी की रिपोर्ट के अनुसार इस कार टास्क में आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट को पुश की जरूरत होगी। ऐसे में जब प्रणित के पास मौका होगा गौरव को आगे बढ़ाने का वो ऐसा नहीं करेंगे।...