नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बिग बॉस 19 में पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के बीच काफी क्लोज बॉन्ड दिख रहा है। हालांकि दोनों सिर्फ एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं, लेकिन दोनों की बॉन्डिंग पर लोगों की नजरें काफी हैं और सब कमेंट करते रहते हैं। अब कुनिका सदानांद ने अभिषेक और अशनूर के उम्र के फासले को लेकर कमेंट किया है।क्या बोलीं कुनिका दरअसल, होता क्या है कि किचन में काम करते हुए कुनिका, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और तान्या मित्तल से बात करते हुए अभिषेक और अशनूर को लेकर कमेंट करती हैं। वह कहती हैं कि पता है अशनूर और अभिषेक में, मेरे और मेरे बेटे के बीच का उम्र का फासला है। मैं जब साढ़े 17 साल की थी तब मेरा बेटा हुआ था। कुनिका की 16 उम्र में हुई शादी इसके बाद जब तान्या, कुनिका से पूछती हैं कि उन्होंने किस उम्र में शादी की थी तो कुनिका ब...