नई दिल्ली, जनवरी 30 -- रजत दलाल बिग बॉस 18 का हिस्सा थे। वह शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे। रजत को लगता था कि वह डिजर्विंग थे विनर बनने के लिए, लेकिन करण वीर मेहरा विनर बन गए। अब शो खत्म होने के बाद रजत कई इंटरव्यूज में शो और बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर नेगेटिव कमेंट्स बात करते नजर आ रहे हैं। अब रजत, एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर ऐसी बातें बोली कि सुनकर सब हैरान हो जाएंगे।शिल्पा को लेकर भद्दा कमेंट रजत ने पहले शिल्पा शिरोडकर को लेकर कहा, 'आप इंडस्ट्री में चाहे कितने साल से हो, मुझे रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता। मैंने नीच आदमी बहुत देखे हैं, आपसे नीच आदमी कभी नहीं देखा।' वैसे शो के दौरान भी रजत का शिल्पा के साथ अच्छा बॉन्ड नहीं था। इसी दौरान रजत ने यह भी कहा कि करण वीर मेहरा को सॉफ्ट...