नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिग बॉस 19 से मृदुल तिवारी बाहर हो गए हैं। मृदुल के जाने से फैंस को बड़ा झटका लगा है। उनके फैंस तो इसे गलत बता रहे हैं। वहीं ऐसा कहा जा रहा था कि गौरव खन्ना की वजह सेस गौरव बाहर हुए हैं तो इस पर अब मृदुल ने अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि क्यों उनके फैंस गुस्से में हैं।क्या बोले मृदुल मृदुल ने फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए कहा, 'जब मैं बाहर आया, मैं कई वीडियोज देखे उन लोगों के जो घर में बतौर दर्शक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया कि वोटिंग, कैप्टेंसी टास्क के लिए था, एलिमिनेशन के लिए नहीं। उन्हें यह भी बताया गया कि मैं कैप्टर बन गया हूं और गौरव खन्ना काफी समय से ट्राय कर रहे हैं। यही वजह है कि लोगों ने उनके लिए वोट किए। कुछ को यह भी कहा गया कि मैं खुद चाहता हूं कि गौरव कैप्टन बनें। लोगों ने या फिर ग...