नई दिल्ली, जनवरी 30 -- 'बिग बॉस 18' तो खत्म हो गया है, लेकिन इसकी चर्चा खत्म नहीं हो रही है। 'बिग बॉस 18' का खिताब हारने के बाद रजत दलाल ने अपने दोस्त और यूट्यूबर एल्विश यादव के शो फोडकास्ट में 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स पर तंज कसे हैं। उन्होंने शो के विनर करण वीर मेहरा पर निशाना साधा है और शिल्पा शिरोडकर के बारे में बहुत कुछ बोला है।'भाई ये आदमी इतना बुड्ढा है न.' शो के प्रोमो में एल्विश, रजत से कहते हैं, 'विवियन को सपोर्ट कर रहे थे मुनव्वर फारूकी, एमसी स्टैन और बहुत सारे क्रिएटर्स। आपको सपोर्ट कर रहे थे हम, हमारी टीम और भी बहुत सारे लोग। ये करणवीर को कोई सपोर्ट नहीं कर रहा था। भाई ये करणवीर कैसे जीत गया।' रजत बोले, 'करणवीर को सॉफ्टवेयर सपोर्ट कर रहा था। भाई ये आदमी इतना बुड्ढा है न, ओटीपी आएगा न, इसकी उम्र और ओटीपी बराबर। दोनों चार डि...