नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिग बॉस 19 से पिछले हफ्ते मिड वीक एलिमिनेशन में मृदुल तिवारी बाहर हो गए जिससे सबको बड़ा झटका लगा था। अब इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए प्रणित मोरे, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, मालती चहर, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट नॉमिनेट हुए थे।नहीं होगा कोई एलिमिनेशन मतलब पूरा घर ही शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट था बस कैप्टन शहबाज बदेशाह को छोड़कर। अब खबर आ रही है कि इस हफ्ते शो से कोई बाहर नहीं होगा। वीकेंड का वार पर रोहित शेट्टी इस गुड न्यूज को कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर करेंगे।आगे होंगे कई ट्विस्ट वहीं ऐसी भी खबर आ रही है कि फैमिली वीक अगले हफ्ते होगा। फैमिली मेंबर 3 बैच में आएंगे यानी एक दिन में 3 मेंबर और पूरे दिन रहेंगे कंटेस्टेंट्स के साथ या फिर टिकट टू फिनाले भी किसी को दे सकते हैं। क्रिएटिव्स ट्विस...