नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Flipkart की Big Billion Days जैसे बड़े-सेल इवेंट से यूजर्स भारी छूट और बड़ी-बड़ी डील्स की आशा करते हैं। इस साल भी Flipkart ने Apple iPhone 16 सीरीज को शानदार ऑफर्स के साथ पेश किया। फ्लिपकार्ट ने iPhone 16 के 128GB वैरिएंट को Rs.51,999 पर लिस्ट किया। लेकिन इस उत्साह की शुरुआत में ही ग्राहकों को एक बड़ा झटका लगा। X पर कई यूजर्स ने कंप्लेंट की है कि ऑर्डर की पूरी तरह से पेमेंट करने के बाद भी उनका "ऑर्डर कैंसिल" हो गया वो भी बिना किसी स्पष्ट कारण के। कुछ वीडियोज और सोशल मीडिया पोस्ट में यूजर्स ने आरोप लगाया है कि Flipkart ने ग्राहकों को भ्रामक कीमतों की झूठी आशाएं दिखाकर वेबसाइट ट्रैफ़िक बढ़ाया, और बाद में स्टॉक न होने का बहाना कर ऑर्डर कैंसल कर दिए। इस विवाद के बीच, कुछ सफल ऑर्डर भी हुए विशेष रूप से उन उपयोगकर्ताओं क...