नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bibhutipur Assembly Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर जिले की बिभूतिपुर सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) यानी सीपीएम के अजय कुमार ने चुनाव जीत लिया। उन्होंने जेडीयू की रवीना कुशवाहा को 10281 वोटों के अंतर से हराया।Bibhutipur Chunav Result 2025:शाम 5:43- बिभूतिपुर में सीपीएम के अजय कुमार जीते, जेडीयू की हार बिभूतिपुर सीट पर सीपीएम के अजय कुमार ने 79246 वोटों के साथ जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर जेडीयू प्रत्याशी रवीना कुशवाहा ने 68965 वोट हासिल किए। 1.21- Bibhutipur Chunav Result 2025 LIVE-11 राउंड के बाद सीपीएम के अजय कुमार 1621 वोटों से आगे। सुबह 11.31- Bibhutipur Chunav Result 2025 LIVE- पांच राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू की रवीना कुशवाहा 1622 वोटों से आगे। सुबह 8 बजे- मतगणना शु...