नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- BHU Vacancy 2025: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क (ग्रुप सी) के 199 पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 थी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी में 80 पद अनारक्षित हैं। 20 पद ईडब्ल्यूएस, 28 एससी, 13 एसटी, 50 ओबीसी और 8 दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन सब्मिट करने के बाद उसकी कॉपी डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजनी भी होगी। ये सभी दस्तावेज नीचे दिए गए पते पर 5 मई तक पहुंच जाने चाहिए। पहले ये दस्तावेज पहुंचने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी।योग्यता ग्रेजुएशन (सेकेंड क्लास)। साथ ही किसी प्रमाणित संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में कंप्यूटर पर कम से कम...