नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अंडरग्रेजुएट एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अहम अपडेट आ गया है। बीएचयू ने यूजी स्पॉट राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट और कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस लिस्ट में कार्यक्रम और कॉलेजवार न्यूनतम कट ऑफ स्कोर भी शामिल हैं।ऐसे देखें रिजल्ट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बीएचयू की वेबसाइट पर जाना होगा और UG Admissions 2025 (Spot Round 1 Result) लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वे सीधे BHU समार्थ पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। यहां आवेदन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि डालकर लॉगिन करने पर अलॉटमेंट रिजल्ट और कट ऑफ स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट निकाल सकते हैं।1...