नई दिल्ली, अगस्त 23 -- BHU UG Admission 2025 : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने अपने अंडरग्रेजुएट (UG) एडमिशन 2025 के लिए सीयूईटी (CUET) राउंड-4 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स का नाम इस लिस्ट में आया है, उनके लिए यह मौका बेहद अहम है क्योंकि सीट कन्फर्म करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त तय की गई है।BHU UG Admission 2025 : कैसे देखें सीट अलॉटमेंट उम्मीदवार अपने खाते में लॉगिन करके bhucuet.samarth.edu.in पोर्टल पर सीट अलॉटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी CUET एप्लिकेशन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा।BHU UG Admission 2025 : कट-ऑफ कहां देखें राउंड-4 की कट-ऑफ लिस्ट बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर उपलब्ध करा दी गई है।BHU UG Admission 2025 : फीस पेमेंट का नियम जिन्हें सीट मिली है, उन्हें 25 अगस्त तक प्रवेश...