नई दिल्ली, अगस्त 7 -- BHU UG Round 1 Allotment Result 2025: बीएचयू में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन के बाद अब सीट आवंटन की तैयारी पूरी हो चुकी है। 8 अगस्त की शाम तक स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रम और विषय संयोजनों का कटऑफ जारी हो जाएगा। इसके साथ चार चरणों के सीट आवंटन और मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम की घोषणा होगी। स्नातक प्रवेश के लिए बीएचयू ने इस बार विभिन्न विषयों में कुल 415 विषय संयोजन जारी किए हैं। अकेले बीए में 282 विषय संयोजन हैं। संबद्ध महाविद्यालयों, महिला महाविद्यालय और दक्षिणी परिसर में भी विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश होने हैं। समर्थ पोर्टल की तरफ से सीट आवंटन का फार्मूला मंगलवार को बीएचयू की प्रवेश सेल को मिला है। इसके बाद सभी पाठ्यक्रमों में सीट और शुल्क की डेटा अपडेट किया गया है। शुक्रवार यानी 8 अगस्त को सीट आवंट...