वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 7 -- बीएचयू ने आईएनआई (इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस) स्वयं के जनवरी-अप्रैल 2026 सत्र के लिए 121 क्रेडिट-रेडी पाठ्यक्रम शुरू किये हैं। आईएनआई-स्वयं के लिए राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में बीएचयू का यह पहला सेमेस्टर है। पहली बार एक बहु-विश्वविद्यालयी पहल के अंतर्गत बीएचयू के साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय भी साझेदार बने हैं। स्वयं के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. आशुतोष मोहन ने बताया कि सत्र-2026 के लिए बीएचयू ने 71 अंत: विषयी पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इनमें विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, चिकित्सा, शिक्षा, मानविकी, सामाजिक विज्ञान और कानून के पाठ्यक्रम शामिल हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अरबी से जूलॉजी तक 48 पाठ्यक्रम और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय रक्षा, सामरिक अध्ययन और फोरेंसिक लेखा...