नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- BHU PhD Admission 2025-26: बीएचयू के पीएचडी प्रवेश में इस सत्र से सीटें खाली रहने से योग्य अभ्यर्थियों के पीछे रह जाने की समस्या नहीं होगी। अपनी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में बीएचयू ने इस वर्ष कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। सबसे बड़ा बदलाव सीटों को लेकर है। सत्र 2025-26 के पीएचडी प्रवेश में सीटों का वर्गीकरण नहीं किया जाएगा बल्कि पूरी सीटों पर एक ही आरक्षण व्यवस्था लागू होगी। बीएचयू में पहले किसी भी विभाग में उपलब्ध पीएचडी सीटों का वर्गीकरण रेट (रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट), रेट एग्जम्प्टेड (नेट-जेआरएफ) और एलाइड (बहुविषयी) श्रेणी में किया जाता था। सभी सीटों पर अलग-अलग आरक्षण व्यवस्था होती थी। आमतौर पर इसमें सबसे बड़ी दिक्कत सीटों के खाली रह जाने की आती थी। पिछले सत्र की प्रवेश प्रक्रिया में इसी व्यवस्था की वजह से सबसे ज्याद...