वाराणसी, अप्रैल 29 -- बीएचयू को निर्देश दिया गया है कि कमेटी की रिपोर्ट पर निर्णय होने तक पीएचडी प्रवेश संबंधी कोई कार्रवाई न करें। यूजीसी का पत्र मिलने के बाद बीएचयू ने एक उच्चस्तरीय बैठक भी की। बीएचयू के इतिहास में यह पहली बार है जब यूजीसी ने किसी प्रवेश प्रक्रिया में इस तरह हस्तक्षेप किया हो। यूजीसी के सचिव प्रो. मनीष आर जोशी का इस आशय का पत्र सोमवार को कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार को मिला। पत्र में कहा गया है कि बीएचयू में पीएचडी प्रवेश के संबंध में कुछ विसंगतियां यूजीसी के संज्ञान में आई हैं। बताया कि बीएचयू में पीएचडी प्रवेश से संबंधित मुद्दों की जांच करने और यूजीसी विनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही बीएचयू को निर्देश दिया गया है कि पीएचडी प्रवेश पर तब तक कोई कार्रवाई...