वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 29 -- बीएचयू में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के कैलेंडर में आने वाले दिनों में परिवर्तन किए जाएंगे। विश्वविद्यालय की तरफ से सभी संकायों के लिए प्रवेश आवेदन तिथि चार दिन बढ़ाई गई थी जबकि आवेदनों की संख्या कम होने के कारण कृषि विज्ञान संकाय के लिए आवेदन तिथि बढ़ाकर तीन फरवरी कर दी गई है। ऐसे में प्रपत्रों की जांच, साक्षात्कार सहित आगे आने वाली प्रक्रियाओं के लिए जल्द नई तिथि जारी की जाएगी। छह जनवरी को बीएचयू ने पीएचडी प्रवेश नोटिफिकेशन जारी किया था। हालांकि नियमावली से नाखुश छात्रों ने इसके बाद धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। छह दिन धरना, पुतला दहन और विरोध जारी रहने के बाद कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की पहल की। छात्रों की मांग पर बीएचयू ने प्रवेश नि...