वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 18 -- बीएचयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पीएचडी प्रवेश की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एकेडमिक विभाग की तरफ से सभी विभागों, संकायों और केंद्रों से खाली सीटों की जानकारी मांगी गई है। खाली सीटों पर प्रवेश का खाका तैयार कर इसी महीने प्रस्तावित विद्वत परिषद की बैठक में इसे रखा जाएगा। बीएचयू में पिछले सत्र का पीएचडी प्रवेश भी अभी यूजीसी की रोक के कारण अटका है। बीएचयू में पीएचडी प्रवेश के लिए हर साल लगभग 1580 सीटें जारी की जाती हैं। प्रोफेसर के अलावा एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसरों के पास पीएचडी अभ्यर्थियों का एक निर्धारित कोटा होता है। शिक्षकों की तरफ से दी गई सीट उपलब्धता के आधार पर उनकी संख्या का निर्णय किया जाता है। नए सत्र से महिला महाविद्यालय, दक्षिणी परिसर और बीएचयू से संबद्ध कॉलेजों में भी पीएचडी कराई जाएगी। इसस...