वरिष्ठ संवाददाता, मई 10 -- बीएचयू में पीजी प्रवेश की तैयारी शुरू हो गई है। एनटीए का डेटा मिलने से पहले पीजी प्रवेश पोर्टल सहित वेरिफिकेशन सॉफ्टवेयर भी दुरुस्त किया जा रहा है। पीजी कोर्स में प्रवेश के दौरान अगर दो या दो से ज्यादा विद्यार्थियों में अंक एक समान हो गये तो इसके लिए भी प्रावधान किए गए हैं। कोटे की सीटों पर भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। बीएचयू में पीजी के 137 विषयों में प्रवेश के दौरान किसी खास पाठ्यक्रम में अगर दो या दो से ज्यादा अभ्यर्थियों के अंक समान हुए तो इनकी पिछली कक्षाओं के अंकों का मिलान होगा। पिछली कक्षा में ज्यादा अंक पाने वाला छात्र प्रवेश के लिए अर्ह होगा। अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी न होने की स्थिति में पिछले सेमेस्टर के अंकों की तुलना होगी। अगर यहां भी टाई हुआ तो इससे भी पीछे के सेमेस्टरों के अंक की तुलना होगी। इ...