वाराणसी, अगस्त 10 -- बीएचयू में प्रवेश के लिए सामान्यतया तो छात्रों में होड़ दिखती है, मगर बीते वर्षों में परंपरागत पाठ्यक्रमों में छात्रों की रुचि घटी है। बीए, बीएससी के सामान्य विषयों में कम मेरिट यह बताती है कि इनमें प्रवेश के लिए कम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। संस्कृत के विभिन्न कोर्स में मेरिट सबसे कम गई है। जबकि रोजगारपरक और नए पाठ्यक्रमों में कटऑफ अंकों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। यह भी पढ़ें- बीएचयू कटऑफ से पहले चुनें किस कोर्स में करनी है पढ़ाई संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में बीए ऑनर्स पाठ्यक्रमों की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा कटऑफ व्याकरण के साथ संस्कृत साहित्य ऑनर्स में गया है। इस पाठ्यक्रम में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 226 है। संस्कृत के सभी पाठ्यक्रमों में यही सबसे ऊंचा कटऑफ भी है। व्याकरण ऑनर्स के साथ साहित्य विषय का क...