वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 12 -- बीएचयू में विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पंजीकरण के लिए देशभर के अभ्यर्थियों को 15 दिन का समय दिया जाएगा। 14 जुलाई से प्रवेश पंजीकरण शुरू होने के आसार हैं। बीएचयू के प्रवेश पोर्टल पर डेटा अपलोड से लेकर वर्गीकरण आदि की तैयारी कर ली गई है। 31 जुलाई के आसपास सीटों का आवंटन शुरू किया जाएगा। पीजी की तरह ही यूजी अभ्यर्थियों को भी मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन का मौका भी दिया जाएगा। एनटीए ने सीयूईटी यूजी की परीक्षा इस बार एनआईसी (नेशनल इंफॉमेटिक्स सेंटर) से कराई थी। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद मंगलवार को बीएचयू को अर्ह अभ्यर्थियों की सूची भेज दी गई। परिणाम जारी होने के बाद प्रवेश समिति की तरफ से प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण शुरू करने के लिए तकनीकी तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों की पंजी...