वरिष्ठ संवाददाता, जून 20 -- बीएचयू में इस साल प्रवेश लेने वाले विदेशी छात्रों को आम छात्रों की तरह विश्वविद्यालय की सभी सुविधा और अवसर का लाभ मिलेगा। इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस (आईओई) के तहत शुरू हुई टीच फॉर बीएचयू, अर्न व्हाइल लर्न और एनी बेसेंट फेलोशिप प्रोग्राम के अलावा 15 अन्य छात्रवृत्ति योजनाएं विदेशी छात्रों को बढ़ोतरी और विकास के पूरे अवसर प्रदान करेंगी। मेधावी छात्रों को परंपरागत छात्रवृत्तियां देने के साथ बीएचयू ने दिव्यांग, आर्थिक रूप से अक्षम छात्रों के अलावा छात्राओं के लिए भी कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं। बीएचयू की तरफ से 15 ऐसे कार्यक्रमों की सूची जारी की गई है जिनमें विदेशी छात्रों को भी शामिल किया जाएगा। इनमें टीच फॉर बीएचयू और अर्न व्हाइल लर्न जैसी योजनाएं भी शामिल हैं। दो साल से जारी टीच फॉर बीएचयू योजना के बेहतर पर...