कार्यालय संवाददाता, नवम्बर 12 -- यूपी के बीएचयू अस्पताल के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में मंगलवार को मरीज को बिना नंबर जल्दी दिखाने के मामले पर छात्र और बाउंसरों में विवाद हो गया। आरोप है कि बाउंसरों ने एक छात्र को कमरे में बंदकर पीटा। गुस्साए छात्र एकजुट होकर हंगामा करने लगे। जिससे तीन घंटे अफरा-तफरी रही। ओपीडी भी ठप हो गई। पुलिस और डिप्टी चीफ प्रॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने मामला शांत कराया। 80 मरीज बिना इलाज के लौटे। छात्रों ने लंका थाने में तहरीर देकर बाउंसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ चीफ प्रॉक्टर से बाउंसर को निलंबित करने की मांग की है। बीएचयू के एमए द्वितीय वर्ष के छात्र अभय कुमार और बीए द्वितीय वर्ष के छात्र वेदांत मौर्या मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी में अपने परिजन को दिखाने गए थे। बाउंसर ने ओपीडी...