वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 11 -- लंबे इंतजार के बाद बीएचयू की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया-2024 आखिरकार शुरू हो ही गई। तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से एनटीए की तरफ से कराई गई नेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कॉल जाने शुरू हो गए। 17 फरवरी से छात्रों का साक्षात्कार और प्रपत्रों की जांच शुरू होगी। सोमवार को पूरे दिन अभ्यर्थी जत्थों में परीक्षा विभाग पहुंचकर में जानकारी लेते रहे। बीएचयू में 1540 सीटों पर शोध प्रवेश को लेकर महीनों से इंतजार और हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था। नेट परीक्षा के बाद परिणाम जारी होने और बीएचयू के सफल अभ्यर्थियों की सूची मिलने में लंबा समय लग गया। सूची पहुंची तो नोटिफिकेशन जारी होने में देर हुई। कुलपति का कार्यकाल पूरा होने के बाद पीएचडी की अधिसूचना जारी हुई तो छात्र धरने पर बैठ गए। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों ...