वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 11 -- बीएचयू का 105वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगा। समारोह में कुल 13,650 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 7449 स्नातक, 5889 स्नातकोत्तर, 4 एमफिल, 712 पीएचडी और 1 डीएससी की उपाधि शामिल है। मुख्य समारोह में कुल 29 टॉपरों को 33 पदक प्रदान किए जाएंगे। इस साल भी छात्राओं का दबदबा बरकरार रहा। 29 मेधावियों में 20 छात्राएं और नौ छात्र शामिल हैं। बीपीए इंस्ट्रूमेंटल (बांसुरी) के तुहिन पर और एमए संस्कृत की अनुराधा द्विवेदी को सर्वाधिक अंक लाने पर चांसलर मेडल से सम्मानित किया जायेगा। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने बुधवार को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दीक्षांत समारोह के संबंध में जानकारी दी। कुलपति ने कहा कि दीक्षांत केवल शैक्षणिक डिग्री का औपचारिक समापन नहीं, बल्कि एक ...