वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 2 -- बीएचयू में पीजी पाठ्यक्रमों में खाली दो हजार से ज्यादा सीटों को भरने के लिए अंतिम राउंड बुधवार से शुरू होगा। पीजी प्रवेश के मॉपअप राउंड के लिए नए सिरे से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मॉपअप राउंड में खास यह भी है कि इसमें पुराने तरीके से ऑफलाइन प्रवेश लिया जाएगा। यह प्रक्रिया अगले दस दिनों में पूरी कर ली जाएगी। बीएचयू में पीजी पाठ्यक्रमों में दो हजार से ज्यादा सीटें अब भी खाली रह गई हैं। चार सामान्य और दो स्पॉट राउंड की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी खाली सीटों को भरने के लिए बीएचयू ने अभ्यर्थियों को एक अंतिम अवसर दिया है। इसके अंतर्गत छात्रों को समर्थ या बीएचयू एडमिशन पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड कर इसे भरना होगा। जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ छात्र को संबंधित विभाग में पहुंचना होगा और वहीं सीट आवंटन किया जाएगा। इसके साथ...