नई दिल्ली, अगस्त 6 -- बीएचयू में पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। मंगलवार को पीजी पाठ्यक्रमों में सीट लॉक कर चुके साढ़े छह हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के स्टूडेंट्स पोर्टल पर उनके कॉल लेटर रवाना हो गए। इस छात्रों को 7 और 8 अगस्त को तय समय पर अपने विभाग में पहुंचकर प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन कराना है। दूसरी तरफ, यूजी पाठ्यक्रमों में एक लाख से ज्यादा पंजीकरण होने के बाद 8 अगस्त से सीट आवंटन राउंड शुरू करने की तैयारी है। पीजी पाठ्यक्रमों में कुल 10,071 सीटों में पिछले चार राउंड में साढ़े छह हजार से ज्यादा सीटें भरी जा चुकी हैं। इनमें लगभग तीन हजार सीटें सुपर न्यूमरेरी (बीएचयू कोटा, अंतरराष्ट्रीय छात्र, अन्य कोटा) की हैं। चार राउंड के सीट आवंटन के बाद लगभग 1200 सीटें अब भी खाली हैं। इन्हें भरने के लिए मॉपअप राउ...