वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 12 -- बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में स्नातकों को मिलने वाली डिग्रियां कई तरह के सुरक्षा फीचर्स से लैस होंगी। विशेष तरह के कागज पर खास स्याही से प्रिंट कराई जा रही इन डिग्रियों के वर्षों तक खराब होने की आशंका नहीं रहेगी। इसके साथ ही जालसाजों के लिए भी यह चुनौती होगी। कारण कि किसी भी तरह इस डिग्री की फोटोकॉपी, स्कैन या फोटोग्राफी करने पर उसकी प्रति पर 'कॉपीड' अंकित हो जाएगा। इस साल अपना 105वां दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहे बीएचयू ने डिग्रियों के सुरक्षा फीचर्स पर काम करने के साथ ही इन्हें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया है। डिग्रियों में बदलाव पर पिछले साल से ही काम शुरू हो गया था और पिछले दीक्षांत समारोह में भी इन्हें कई बदलावों के साथ जारी किया गया था। इस साल की डिग्रियों में क्यूआर कोड, बीएचयू का वाटर ...