भोरे, नवम्बर 14 -- Bhore Result Live: भोरे विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड के सुनील कुमार ने सीपीआई एमएल के धनंजय को 16163 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है। सीधा मुकाबला सीपीआई-एमएल-एल और जनता दल यूनाइटेड के बीच था। जदयू के सुनील कुमार को कुल 101469 और सीपीआई एमएल के धनंजय को 85306 वोट मिले हैं।16:50 PM भोरे सीट पर जेडीयू की बंपर विजय, सीपीआई एमएल के धनंजय को दी मात भोरे सीट पर जेडीयू की जीत पक्की हो गई है। 33 राउंड पूरा होने के बाद जनता दल यूनाइडेट के सुनील कुमार ने सीपीआई एमएल के धनंजय को 16163 वोटों के बड़े अंतर से हराया है। जदयू के सुनील कुमार को कुल 101469 और सीपीआई एमएल के धनंजय को 85306 वोट मिले हैं।14:49 PM भोरे सीट पर जदयू जीत की ओर बढ़ी, सीपीआई-एमएल के धनंजय पीछे भोरे सीट पर 22 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। जनता दल यूनाइटेड के...