भोरे, नवम्बर 14 -- बिहार की भोरे विधानसभा सीट के नतीजे आज आएंगे। चुनाव आयोग के बताए अनुसार,सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। भोरे सीट से जनता दल यूनाइटेड के विधायक सुनील कुमार हैं तो वहीं उन्हें कम्यूनिस्ट पार्टी-एमएल-एल के धनंजय पर पार्टी ने भरोसा जताया है। इसके अलावा जनसुराज पार्टी की प्रीति किन्रर और आम आदमी पार्टी के धर्मेंद्र कुमार राम हैं। देखना होगा कि भोरे सीट से कौन बाजी मारता है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे चैनल लाइव हिंदुस्तान के साथ।भोरे सीट के बारे में भोरे विधानसभा क्षेत्र बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित है और यह गोपालगंज (SC) लोकसभा सीट का हिस्सा है। अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित यह विधानसभा क्षेत्र 1957 में स्थापित किया गया था। इसमें भोरे,कटेया और विजयपुर सामुदायिक विकास खंड शामिल हैं। भोरे एक ब्लॉक-स...