भोरे, नवम्बर 14 -- बिहार की भोरे विधानसभा सीट के नतीजे आज आएंगे। चुनाव आयोग के बताए अनुसार,सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। भोरे सीट से जनता दल यूनाइटेड के विधायक सुनील कुमार हैं तो वहीं उन्हें कम्यूनिस्ट पार्टी-एमएल-एल के धनंजय पर पार्टी ने भरोसा जताया है। इसके अलावा जनसुराज पार्टी की प्रीति किन्रर और आम आदमी पार्टी के धर्मेंद्र कुमार राम हैं। देखना होगा कि भोरे सीट से कौन बाजी मारता है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे चैनल लाइव हिंदुस्तान के साथ।10:54 AM- भोरे में जनता दल यूनाइटेड आगे, CPI-ML पीछे भोरे विधानसभा सीट में जनता दल यूनाइडेट के सुनील कुमार आगे चल रहे हैं। CPI-ML के धनंजय पीछे चल रहे हैं। दोनों के बीच चार राउंड की गिनती के बाद वोटों का अंतर 5917 है।भोरे सीट के बारे में भोरे विधानसभा क्षेत्र बिहार के गोपालगंज जि...