नई दिल्ली, मई 23 -- राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' के रिलीज का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। इस फैमिली ड्रामा फिल्म ने आज यानी 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ऐसे में अगर आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ वीकेंड में इस फिल्म को थिएटर में देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये रिव्यू आपके लिए है। 'भूल चूक माफ' का रिव्यू पढ़िए और फिर तय की कीजिए कि क्या आपको ये मूवी देखनी है या नहीं।भूल चूक माफ मूवी रिव्यू निर्देशक: करण शर्मा कास्ट: राजकुमार राव, वामिका गब्बी स्टार रेटिंग: ★★.5कुछ ऐसी है 'भूल चूक माफ' की कहानी 'भूल चूक माफ' एक टाइम लूप ड्रामा है। रंजन तिवारी (राजकुमार राव) तितली (वामिका गब्बी) से प्यार करता है और वो दोनों शादी करने के लिए बेताब हैं। लेकिन उसके पिता की एक शर्त है: सरकारी नौकरी करो, या फिर उनकी बे...