नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bhojpur District Seats Overall Results: बिहार के राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भोजपुर जिले की आरा, बड़हरा, अगिआंव (सुरक्षित), संदेश, तरारी, जगदीशपुर और शाहपुर कुल सात विधानसभा सीटों में 2020 के चुनाव में NDA ने 2 सीटें और महागठबंधन (MGB) ने 5 सीटें जीती थीं। आज सुबह 8 बजे से इन सभी सात विधानसभा सीटों पर मतगणना चल रही है।शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की संभावना है, जबकि हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही स्पष्ट होगा। 2020 के चुनाव में भोजपुर की सात सीटों में से दो सीटें (आरा, बड़हरा) बीजेपी ने जीती थीं, जबकि दो सीटें महागठबंधन (अगिआंव तरारी) सीआईएमएल ने अपने नाम की थीं। जगदीशपुर, शाहपुर और संदेश की सीट पर राजद ने अपना कब्जा जमाया था। इस बार भी इन सभी सीटों पर पुराने और दिग्गज नेताओं के साथ कई नए चेहरे मैदान में ...