नई दिल्ली, जुलाई 10 -- BHEL Jobs 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL ने 2025 के लिए आर्टिसन पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के तहत कुल 515 पदों को भरा जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने ITI की पढ़ाई पूरी कर ली है, उनके लिए ये एक बेहतरीन मौका है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 16 जुलाई 2025 से BHEL की आधिकारिक वेबसाइट www.bhel.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BHEL की ओर से 8 जुलाई 2025 को इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में सभी जरूरी जानकारियां जैसे कि योग्यता, उम्र सीमा, पदों का विवरण, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया शामिल हैं।कौन कौन से पद हैं शामिल? इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड्स में आर्टिसन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। सबसे ज्यादा वैकेंसी फिटर (176 पद), मशीनिस्ट (104 पद), और वेल्डर (97 पद) के...