नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Bhaum Pradosh Vrat 2025: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का दिन बेहद खास माना जाता है। इस दिन देवों के देव महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,प्रदोष व्रत के दिन शिवजी की पूजा करने से जातक को सभी दुख-कष्टों से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। यह व्रत हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का रखा जाता है। मान्यता है कि त्रयोदशी का व्रत करने वाले जातकों को सौ गऊ दान के समान पुण्य फल की प्राप्त होती है। द्रिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष का त्रयोदशी प्रदोष व्रत 25 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को रखा जाएगा। मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष कहा जाता है। कहा जाता है कि मंगल प्रदोष व्रत रखने से सभी रोग-दोषों से मुक्ति मिलती है और अच्छ...