नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Bhaum Pradosh Vrat 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार,इस साल 25 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को भौम प्रदोष व्रत रखा जाएगा। सप्ताह के जिस दिन प्रदोष व्रत पड़ता है, उसे उसी दिन के प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। जैसे सोमवार को सोम प्रदोष रखा जाता है और मंगलवार को पड़ने वाला प्रदोष व्रत भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ के साथ हनुमानजी पूजा-आराधना की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक को जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है। कर्ज से मुक्ति और रोग-दोषों से छुटकारा पाने के लिए भौम प्रदोष व्रत रखना बेहद खास होता है। इससे साधक को अच्छे स्वास्थ्य का वरदान प्राप्त होता है। आइए जानते हैं भौम प्रदोष व्रत की सही तिथि और पूजा मुहूर्त...भौम प...