नोएडा, अक्टूबर 1 -- नोएडा में दिवाली से पहले लोगों को भंगेल एलिवेटेड रोड का तोहफा मिल जाएगा। इसके अलावा लोगों को जंगल ट्रेल में घूमने का मौका मिलेगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने इन दोनों परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा है। उम्मीद है कि 10 दिन में इनकी शुरुआत हो सकती है। दादरी-सूरजपुर-छलेरा यानी डीएससी मार्ग पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो चुका है। लाइटें लगाने का काम अंतिम चरण में है। एलिवेटेड रोड के नीचे काम बचा हुआ है। नोएडा प्राधिकरण ने इस बचे काम को पूरा करने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। लोग इस एलिवेटेड रोड को जल्द शुरू करने की मांग काफी समय से कर रहे हैं। इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने में देरी से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने इसका शुभारंभ करन...