नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bhagalpur District Seats Overall Result: ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण भागलपुर, जो सिल्क सिटी के नाम से प्रसिद्ध है, जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत हुई है। भाजपा और जेडीयू तीन-तीन और एलजेपी एक सीट पर कामयाब रही है। भाजपा को पीरपैंती, बिहपुर, भागलपुर सीटों पर जीत मिली है तो जेडीयू ने सुल्तानगंज, गोपालपुर और कलहगांव में अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ दिया है। एलजेपी ने नाथनगर की सीट कब्जा की है। 2020 के चुनाव में भागलपुर की सीटों में से पांच सीटें एनडीए तो दो महागठबंधन ने जीती थीं। इस बार इन सभी सीटों पर पुराने दिग्गजों के साथ कई नए चेहरे भी मैदान में थे।यहां देखें भागलपुर की किस विधानसभा सीट से कौन जीता Bhagalpur District Result LIVE 20:30 PM: भागलपुर जिले की पीरपैंती सीट से भाजपा के मुरारी पास...