भागलपुर, नवम्बर 14 -- Bhagalpur Assembly Seat Result LIVE 2025: भागलपुर सीट से तीन बार के कांग्रेस विधायक अजित शर्मा को बीजेपी के रोहित पांडेय ने 13474 वोटों से हरा दिया। रोहित को 100770 वोट मिले, जबकि अजित शर्मा को 87296 मत मिले। भागलपुर सीट पर मतगणना की पल-पल की अपडेट लेने के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साछ जुड़े रहें। 7:21 PM- Bhagalpur Assembly Seat Result LIVE 2025: भागलपुर से अजित शर्मा हारे, भाजपा के रोहित पांडेय जीते28वें राउंड की मतगणना रोहित पांडेय (बीजेपी)- 100770 अजित शर्मा (कांग्रेस)- 87296 अभय कांत झा (जेएसपी)- 3251 6:14 PM- Bhagalpur Assembly Seat Result LIVE 2025: भागलपुर की सीट पर भाजपा के रोहित पांडेय सिर्फ 113 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के अजित शर्मा पीछे हैं। अभी तक 22वें राउंड की वोटिंग हुई है। 22वें राउंड की ...