नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bhabhua Chunav Result 2025: कैमूर जिले की चर्चित भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी के भरत बिंद ने जीत दर्ज की है। भभुआ विधानसभा के अंतिम नतीजों ने यह साफ कर दिया कि मुकाबला शुरुआत से ही बीजेपी उम्मीदवार भरत बिंद की ओर झुका हुआ था। उन्होंने 80,039 वोटों के साथ जोरदार जीत दर्ज की, जबकि आरजेडी के बिरेंद्र कुमार सिंह 24,415 मतों से पीछे रह गए। बसपा के विकास सिंह तीसरे स्थान पर रहे और पूरा चुनाव भरत बिंद की बढ़त के इर्द-गिर्द ही घूमता रहा।11:20 PM - Bhabhua Assembly Seat Result LIVE 2025: भभुआ में बीजेपी के भरत बिंद की शानदार जीत, आरजेडी के बिरेंद्र सिंह भारी अंतर से पराजित भभुआ विधानसभा सीट के अंतिम नतीजों में बीजेपी उम्मीदवार भरत बिंद ने 80,039 वोटों के साथ जोरदार जीत हासिल की है। आरजेडी के बिरेंद्र कुमार सिंह 55,624 वोटों ...