नई दिल्ली, मई 24 -- BCCI ने इंग्लैंड के दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। सिलेक्शन कमिटी ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है, लेकिन क्या आपको पता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच के लिए भारत की टीम में 19 खिलाड़ी शामिल थे। ऐसे में कौन-कौन बाहर है और किसे मौका मिला है। इसका पूरा लेखा-जोखा यहां समझ लीजिए। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे, ये तो निश्चित था, क्योंकि दोनों ने रिटायरमेंट ले लिया है। इनके अलावा कौन अंदर और कौन बाहर है? ये जान लीजिए। इंग्लैंड के दौरे के लिए चुनी गई टीम में और बीजीटी में खेलने वाली टीम में ज्यादा अंतर नहीं है। सिर्फ कप्तान और उपकप्तान बदले गए हैं। वहीं, खिलाड़ियों के तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह साई सुदर...