पटना, नवम्बर 14 -- Bettiah Chunav Result: बेतिया विधानसभा सीट एक हाईप्रोफाइल सीट थी। इस सीट से बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी की नेता रेणु देवी के कंधे पर 'कमल' खिलाने की जिम्मेदारी थी। रेणु देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी वासी अहमद को 22373 वोटों से हराया। रेणु देवी को कुल 91907 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 69534 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार सिकरा यहां तीसरे नंबर पर रहे। बेतिया विधानसभा सीट पहले भी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के कब्जे में ही थी। इस सीट से बीजेपी की रेणु देवी मौजूदा विधायक हैं और रेणु देवी ने दोबारा इस सीट पर जीत हासिल कर ली है। हालांकि, इस सीट पर मुकाबला टफ माना जा रहा था। जनता ने इस सीट पर अपना जनाधार दे दिया है और मतों की गिनती के बाद तस्वीर बिल्कुल ही साफ हो गई। Bettiah Assembly Seat Res...