नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- जब गर्मी से लड़ने की बात आती है, तो हर किसी के बजट में आने वाले एयर कूलर की खोज शुरू हो जाती है। और हो भी क्यों न, आखिरकार एयर कूलर गर्मी से राहत पाने का एक किफायती तरीका जो है। यह एयर कंडीशनर का विकल्प तो है ही, साथ ही बिजली के बढ़ते बिलों की चिंता किए बिना फ्रेश हवा पाने का भी एक अच्छा ऑप्शन है। गर्मियों से मुकाबले की आपकी इस लड़ाई में साथ देने के लिए, हमने आपके लिए Symphony के टॉप-8 एयर कूलर्स की लिस्ट तैयार की है, जिसमें से आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनकर ऑर्डर कर सकते हैं। ये एयर कूलर बिजली की कम खपत करते हैं और इनका रखरखाव आसान होता है। इतना ही नहीं, खुले या हवादार जगहों पर भी ये एयर कूलर बहुत अच्छा काम करते हैं। सिम्फनी का 70 लीटर वाला डेज़र्ट कूलर जिसमें ज़ोरदार हवा फेंकने की कैपेसिटी है, बड़...