नई दिल्ली, फरवरी 24 -- अपनी स्किन के लिए एक सही सनस्क्रीन खरीदना कई बार काफी चुनौती भरा हो जाता है। ये तब और ज्यादा मुश्किल होता है जब आपकी स्किन ऑइली हो। ऑइली स्किन होने पर आप क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन नहीं लगा सकते क्योंकि इससे चेहरे पर और ज्यादा ऑइल आ जाता है। ऐसे में कील-मुहांसे निकलने की आशंका भी बढ़ जाती है। यही वजह है कि अलग-अलग ब्रांड्स ऑइली स्किन के लिए अलग तरह की सनस्क्रीन लेकर आए हैं। ये सनस्क्रीन ना सिर्फ लाइटवेट होती हैं बल्कि जल्दी से एब्सॉर्ब हो जाती हैं और चेहरे पर कोई ऑइल भी नहीं छोड़ती। सनस्क्रीन होने के नाते ये हानिकारक ब्लू लाइट और UVA/UVB रेज से सुरक्षा भी करती हैं। हम आपके लिए चुनकर लाए हैं ऐसे ही सनस्क्रीन ऑप्शन जो आपकी ऑइली स्किन को प्रोटेक्ट भी करेंगे और निखार भी देंगे।ऑइली स्किन के लिए ये हैं बेस्ट सनस्क्रीन इस आर्टि...